भूपेन्द्र सिंह
काशीपुर । उत्तराखंड के काशीपुर में जगह-जगह बने शौचालय आजकल जर्जर हालत में खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि नेतागण स्वच्छ भारत अभियान का डंका पीट रहे हैं।
यहां नगर निगम ने हर सड़क पर शौचालय बना रखे हैं जो कि अभी तक चालू भी नहीं है लेकिन उनकी हालत जर्जर हो चुकी है। जहां तक नेताओं का सवाल है स्वच्छ भारत अभियान का डंका पीटते हुए। कहा जाता है कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत यही नारे जगह-जगह दीवारों पर लगा रखे हैं पर क्या आपको यह तस्वीर देख कर लगता है कि नेताओं के यह नारे सत्य हैं या नहीं। नगर निगम ने जो शौचालय बनवाएं वह अभी चालू ही नहीं है। और खंडरो में तब्दील हो चुके हैं ।शायद नगर निगम के पास बहुत पैसा है जो वे फालतू खर्च किया जा रहा है