उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के बरेली जंक्शन पर आज रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) के सदस्यों की वर्ष की अंतिम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के मुखिया मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) महोदय ने की। बैठक में रेल यात्रियों के हित को सभी सदस्यों ने मण्डल के अधिकारियों के समक्ष बड़े जोर दार ढ’ग से उठाया गया,
हरिद्वार जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए DRUCC सदस्य ललित कुमार मिश्रा ने हरिद्वार स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया,पार्किंग एरिया में एक सुलभ शौचालय की आवश्यकता तथा पीने का पानी की बहुत जरूरत है।
साथ ही देवभूमि की महत्ता को ध्यान में रखकर पार्किंग एरिया में वृक्षारोपण की बहुत जरूरत है क्योकि गर्मियों मे नंगे पांव श्रद्धा भाव से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो.साथ ही शीत ऋतु के कारण बन्द ट्रेनों को पुनः परिचालन किया जाय यात्रियों को बहुत असुविधा होती है. रुड़की स्टेशन पर भी एक अदद उपरिगामी पुल की आवश्यकता,सुलभ शौचालय, पानी व सुरक्षा आदि की मांग भी श्री ललित कुमार मिश्रा जी ने अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका निराकरण शीघ्र करने का मण्डल अधिकारियों ने
आश्वाशन दिया।
बैठक में मण्डल के रेल प्रबंधक श्री अजय नंदन जी, अपर रेल प्रबंधक श्री राकेश सिंह जी सीनियर डीसीएम श्री सुधीर कुमार जी,मण्डल अभियंता श्री परितोष गौतम जी,व DRUCC सदस्य हरिद्वार से ललित कुमार मिश्रा जी,शाहजहाँपुर श्री गोपाल चौहान,हरदोई से श्री अजीत बब्न् जी,नोएडा से श्री संजय बाली,देहरादून से श्री सुशील कौशिक, शशांक मलिक जी,मुरादाबाद से श्री अभिषेक सिंह जी,हापुड़ से अभिषेक शर्मा,पिलखुआ से पन्कज मित्तल जी,अमरोहा से श्री तरुण अग्रवाल,श्री प्रदीप सोम जी,मेरठ से प्रदीप जैन जी, सहारनपुर से श्री नरेंद्र खुटियान जी,नासिर हुसेन आदि उपस्थित रहे।