हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रही सेंचुरी पेपर मिल की तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर वन विभाग चौकी में जा घुसी।

बस में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। हादसे में बस चालक घायल हो गया, बस में बैठे सभी मिल कर्मी सुरक्षित है।

तेज रफ्तार बस हाईवे द्वारा बंद किए गए रास्ते से आ रही थी तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिपो नंबर 4 के समीप वन विभाग की बैरियर चौकी में जा घुसी।