गंगा संरक्षण समिति, नेहरू युवा केन्द्र व वन विभाग द्वारा गंगा उत्सव नमामि गंगे घाट पर आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामढलेशवर कैलाशाननद गिरी जी महाराज ने द्विप प्रज्वलित करके कार्य कर्म की शुरुआत की ।विशिष्ट अतिथि ग्रीन मैन विजयपाल भघेल जी । नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी सत्य देव जी ,वन विभाग से SDO सादू राम जी , ओर सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ,छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी भी अपनी महिलाओ द्वारा हाथ से बनाए उत्पाद की स्टाल लगाई । जिसमे धूप बत्ती, हवन सामग्री, कपडे के थेले,गाय के गोबर से बने उत्पाद, मिट्टी के उत्पाद आदि। हमारी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता जी योगाचार्य ,कार्य कारिणी सदस्य निरू कौशिक जी ओर आरती मेहता जी,जिला यूवा अध्यक्ष नेहा जी ,पूजा,किरती सुमन ने सहयोग किया ।काफि तरह के संस्कृति प्रोग्राम भी किऐ गए। विद्यार्थियो ने पेटिंग प्रतियोगिता मै भाग लिया।शाम को गंगा आरती बहुत धूमधाम से की गई ।सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया । संस्कृति प्रोग्राम मै वैष्णवी जी ने गंगा उवतरण कार्य कर्म आयोजित किया । नुक्कड नाटक भी किया गया ।