काशीपुर । करीब तीन करोड रुपए की लागत से यहां बन रही क्षेत्र पंचायत कार्यालय की अत्याधुनिक निर्माणाधीन बिल्डिंग का आज ग्रामीण निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नवीन चंद्रा ने औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि यहां क्षेत्र पंचायत परिसर में निर्माण विभाग ग्रामीण निर्माण विभाग की देखरेख में 3.07 करोड़ की लागत से क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन की अत्याधुनिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कार्य अंतिम दौर में है ।ग्रामीण निर्माण विभाग के कुमाऊं मंडल के मुख्य अभियंता नवीन चंद्रा आज अचानक निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता मदन मोहन के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया और अब तक किए गए कार्य को संतोषजनक बताया । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक अभियंता मदन मोहन ने बताया कि वर्ष के शुरू में यानी जनवरी माह में बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता चंद्र किशोर गौड़, सहायक अभियंता (विद्युत) नवीन चंद्र त्रिपाठी भी मौजूद थे।