हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर में छात्र संघ के चुनाव, चुनाव अधिकारी प्रोफेसर डॉ ऋचा आर्य की उपस्थिति में सम्पन्न कराये गये। जिसमें लक्ष्मी कुशवाहा -अधयक्ष, मंजुला होलकर- महासचिव, विनीत सहगल-सचिव, शमा परवीन-उपाधयक्ष, हिना कुशवाहा-कोषाधयक्ष, शिवांकी कल्याण – उपसचिव, साहिल कश्यप-ओडिटर के पद पर निर्वाचित हुए। इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ के पी एस चैहान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप छात्रों एवं संस्था के हित में कार्य करते हुए अध्यन का वातावरण स्थापित करें ।