सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया

काशीपुर । पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में यहां क्षेत्र पंचायत कार्यालय में सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु 9 विषयों पर छह दिवसीय प्रशिक्षण के तहत आज आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।यह प्रशिक्षण मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिया जा रहा है।

सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु नौ थीम पर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसके अंतर्गत गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव , महिला हितैषी गांव ,बाल हितैषी गांव , स्वच्छ और हरा भरा सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव व सुशासन युक्त गांव विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मां चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रेनर धनंजय सक्सेना ने बताया कि कैसे स्वस्थ गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाये इसके अलावा गर्भावस्था से लेकर बच्चों की डिलीवरी तक गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व समय से स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बताया गया कि वह कैसे आत्मनिर्भर बन सकती हैं ।इससे पूर्व 2 दिन तक ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें बताया गया कि वह कैसे अपने गांव को स्वच्छ रखें। पर्यावरण के विषय पर भी उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।आज के प्रशिक्षण शिविर में गांव और शहर से सैकड़ों आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मां चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख मयंक मिश्रा ने बताया कि 19 दिसंबर से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कल 24 दिसंबर तक चलेगा ,उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आयोजित प्रशिक्षण जिले के चार विकास खंडों खटीमा, सितारगंज , गदरपुर और बाजपुर में पूर्व में हो चुका है कल काशीपुर में समापन के बाद 26 दिसंबर से जसपुर विकासखंड में छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा। वहां भी इन्हीं 9 टीमों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मां चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख मयंक मिश्रा, उप प्रबंधक मनोज यादव, ट्रेनर धनंजय सक्सेना, गायत्री राणा के अलावा अमन मिश्रा, अनुज बाजपेई, कमल मिश्रा और रामदयाल आदि ने सहयोग दिया ।इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले सभी लोगों के लिए जलपान और भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *