आर पी उदास
काशीपुर। कोई बाप अपनी ही पुत्री के साथ गलत इरादे रखकर हैवानियत की सीमा तक पहुंच जाए और पति के इस घिनौने कृत्य में पुत्री की मां अपने पति का साथ दे ऐसा सुनने में भी बुरा लगता है ,परंतु काशीपुर में आज एक ऐसे ही घिनौने कृत्य का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के कलयुगी मां बाप को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर रुद्रपुर की एडमिनिस्ट्रेटर कविता बडोला ने विगत 1 सितंबर को काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि कुमाऊं कॉलोनी (गड्ढा कॉलोनी) निवासी एक व्यक्ति पत्नी के साथ मिलकर अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ अक्सर छेड़छाड़ व मारपीट करता है ,तहरीर के आधार पर कोतवाली में उक्त पति-पत्नी के विरुद्ध धारा 354 आईपीसी वा 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग पीड़िता के 161 सीआरपीसी के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए ।बयान में पीड़िता ने अपने पिता द्वारा जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा शिकायत करने पर मारपीट करने संबंधी बातें बताई। पीड़िता ने यह भी बताया कि यह बातें जब उसने अपनी मां को बताई तो मां द्वारा पिता की गलती का समर्थन करते हुए यह बातें किसी से ना कहने की बात कही।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि विवेचक द्वारा बयानों व साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व 75 जेजे एक्ट तथा 5/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। जैसे ही पति-पत्नी को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये और दिल्ली के करोलबाग में जाकर छिप कर रहने लगे।एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान पुरुस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया । कोतवाल मनोज रतूड़ी द्वारा पुलिस टीम के प्रभारी एसआई सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी के नेतृत्व में पतारसी ,सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर 23 दिसंबर को दानों पति-पत्नी को दीनबन्धू गुप्ता पुलिस स्टेशन रोड, नई दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।