हरिद्वार। गुरुकुल महाविद्यालय में आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न हुआ। गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधान एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बालक बालिकाओं को राष्ट्रभक्त और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का भाव सिखाती है। उन्होंने कहा कि आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के छात्र-छात्राओं ने इस शिविर के माध्यम से जहां अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन भी किया वहीं राष्ट्र की सेवा में संलग्न रहने का भी संकल्प लिया है। गुरुकुल महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता सोम सिंह चैहान की अध्यक्षता एवं आर्य इंटर कॉलेज के प्रबंधक एडवोकेट राजकुमार चैहान के संयोजन मंे शिविर का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के कुलपति डाॅ. हरि गोपाल शास्त्री, अजय कौशिक जमालपुर कलां के ग्राम प्रधान हरेंद्र चैधरी, समाजसेवी संजय वर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गीतारानी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी चित्र रेखा, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह एवं विद्यालय परिवार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।