काशीपुर । काशीपुर, जसपुर ,बाजपुर और रामनगर के विद्युत उपभोक्ताओं को अब विद्युत समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी । इसके लिए यहां 400 केवी उप केंद्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से 160 एमवीए 220 /132 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया है । इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी कल 14 जनवरी को काशीपुर आएंगे।
इस परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए 400 केवी परिचालन अनुरक्षण खंड(पिटकुल ) के अधिशासी अभियंता राकेश बिजलवान ने हमारे संवाददाता आरपी उदास को बताया कि यहां 400 विद्युत उपकेंद्र सीतारामपुर में करीब 15 करोड़ की लागत से 160एमवी 220 /132 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से काशीपुर, बाजपुर ,जसपुर और रामनगर के विद्युत उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। श्री बिजलवान ने बताया कि पावर ट्रांसमिशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी कुमाऊं भ्रमण के दौरान कल यहां उक्त ट्रांसफार्मर का स्थलीय और अंतिम निरीक्षण करेंगे और ट्रांसफॉर्मर को उर्जीकृत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इस दौरान वे काशीपुर क्षेत्र का भ्रमण कर विद्युत उप केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
विद्युत उप केंद्र में निरीक्षण के दौरान परीक्षण तंत्र को शत-प्रतिशत विद्युत उपलब्ध बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। प्रबंध निदेशक श्री ध्यानी के अंतिम निरीक्षण के बाद शासन के निर्देश पर यह नई परियोजना जनता को समर्पित की जाएगी।