हरिद्वार। धर्मनगरी में अपराधियों को सरेआम सैर-सपाटा करने की अनुमति नहीं हैं। जिले से तड़ीपार एक अपराधी को घर में आना महंगा पड़ गया। शहर में तड़ीपार एक अपराधी को चहल कदमी करता देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला से मिली जानकारी के अनुसार नगर में अपराधिक स्वभाव के व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे धर्मनगरी में अपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। 5 जनवरी को अभियुक्त सनी चैटाला पुत्र गुलशन चैटाला को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 15 दिन के लिए जिला बदर किया था। आदेश के बाद भी अभियुक्त 14 जनवरी को अपने घर ब्रह्मपुरी के पास घूमता हुआ मिला जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 3/10 गुडा अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा हैं। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोल, एसएसआई चैहान, कॉन्स्टेबल सुमित, अनिल शामिल थे।