हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री अभियान के अन्तर्गत एसएसपी के निर्देशों के अनुसार थाना कनखल पुलिस ने एक अभियुक्त को स्कूटी से देशी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। पकडे़ गये अभियुक्त की पहचान ललित वैध पुत्र सुनील वैध निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल हुयी है। पकड़े गये अभियुक्त से एक एक्टिवा स्कूटी संख्या UK-08-AQ-0623 तथा 24 पव्वे देशी शराब के बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार तथा कॉन्स्टेबल सत्येंद्र रावत शामिल थे।
