काशीपुर । कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले चार युवकों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है, इनके कब्जे से पुलिस ने दो दर्जन मोबाइल फोन और बिना नंबर के दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
इस मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदातें बढ़ गई थी, इस मामले में काशीपुर कोतवाली में तीन और आईटीआई थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए थे ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह वा सीओ वंदना वर्मा ने पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया और सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद यहां नया ढेला पुल के पास दो मोटर साइकिलो पर सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने मोबाइल छीनने का आरोप स्वीकार कर लिया ,पुलिस की पकड़ में आए जसपुर खुर्द निवासी सुधांशु कुमार, अयान ,नवदीप सिंह, शादाब उर्फ सत्तू ने बताया कि वह शाम ढलने के बाद राह चलती महिलाओं और अकेले व्यक्ति से चलती मोटरसाइकिल पर मोबाइल छीन लेते थे ।पकड़े गए चारों युवक कम उम्र के हैं और मोहल्ला जसपुर खुर्द के आस पास ही रहते हैं, उन्होंने बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वह ऐसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। मोबाइल छीनने के बाद दो-तीन महीने मोबाइल बंद रखते थे और बाद में आसपास के क्षेत्रों में जाकर अपनी मजबूरी बताकर मोबाइल बेच देते थे पुलिस ने पकड़े गए युवकों के कब्जे से दो दर्जन मोबाइल फोन तथा दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की हैं ।अभियुक्तों पकड़ने वाली टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएस आई प्रदीप मिश्रा ,एसआई नवीन बुधानी,ललित बिष्ट ,संतोष देवरानी अशोक कांडपाल, धीरेंद्र परिहार और एसओजी की टीम शामिल थी।