हरिद्वार । अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति का मकान तोड़ने और जेसीबी चढ़ा कर मारने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने तीन दबंग लोगों को गिरफ्तार किया है ,जेसीबी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी जगजीतपुर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जगजीत पुर निवासी अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया, मवाना मेरठ निवासी उपदेश चौधरी पुत्र राम सिंह तथा सज्जनपुर कांगड़ी निवासी मनोज पुत्र रामकुमार विगत दिवस जेसीबी मशीन लेकर उसके घर पर आ धमके और जाति सूचक गालियां देते हुए उसका मकान तोड़ना शुरू कर दिया, विरोध करने पर उन्होंने उसके ऊपर जेसीबी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की विवेचना सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर को सौंपी गई है।