हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोेक सेवा आयोग की लेखपाल/पटवारी परीक्षा की गडबड़ी के मामले में एसआईटी के जांच के बाद मुख्यमत्री के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आरोपियों को नहीं छोड़ा जायेगा तथा देश में शीघ्र ही नकल विरोधी कानून लागू किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्रांर्गत लेखपाल/पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में 9 नामजद आरोपियों पर धारा 420, 409, 120बी, आईपीसी 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखण्ड सरकार ने विभागों हो रहे भ्रष्टाचारों को रोकने का दृढ़ निश्चय किया है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड लोेक सेवा आयोग में लेखपाल/पटवारी परीक्षा भर्ती में सघन जाँच के आदेश दिये हैं। इस मामले में अन्य जो भी आरोपी लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा 12 फरवरी को दोबारा कराई जा रही है, जिसके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 9ः30 बजे तक जरूर पहुंच जाए।