मामूली विवाद में स्कूटी सवार को कुचलने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

हरिद्वार। मामूली विवाद के बाद तैश में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया , पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला से मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 फरवरी खड़खड़ी निवासी एक महिला अनीता ने कोतवाली में तहरीर देकर वारदात की सूचना देते हुये बताया कि विगत 1 फरवरी की देर रात को ट्रक चालक से साधारण विवाद होने पर बहस में भड़के ट्रक चालक ने उसके पति को ट्रक से कुचल दिया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गयी। अनीता ने बताया कि उसका पति ऋषभ गंगा घाट पर प्रसाद बेचने कार्य करता था। वह अपनी स्कूटी से चंडी घाट चैक से गुजर रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उसकी बगल से निकला, जिससे ऋषभ का बैलेंस बिगड़ गया और वह दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। ऋषभ ने स्कूटी तेज भगाकर चंडी चैक के पास ट्रक को रोक लिया और अपनी स्कूटी उसके सामने लगा कर चालक को नीचे उतरने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। चालक उसे आगे से हटने के लिए कहने लगा और ऋषभ चालक से नीचे उतरने की जिद करने लगा। उसी दौरान चालक ने उसके ऊपर ट्रक चढ़ाते हुए तो उसे कुचल दिया और फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वारदात की सूचना मिलते ही घटना को गंभीरता से लेते हुये मुकदमा दर्ज कर पुलिस को टीम गठित कर आरोपी की सरगर्मी से खोजबीन के आदेश दिये।

पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर सुबूत इकट्ठे करते हुये आरोपी को घटना में प्रयोग किये गये ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर है। आरोपी के कब्जे से ट्रक संख्या HR69D-6513 बरामद किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला, वरिष्ठ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चैहान, प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सिह रावत, हेड कांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल कुलदीप, निर्मल, ललित, प्रदीप सिह, रविन्द्र धस्माना, मनविन्दर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *