ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, दो गंभीर घायल

काशीपुर। तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि एक अन्य महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार टांडा (रामपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल नगर टंडोला निवासी श्याम सिंह पुत्र ध्यान सिंह आज सुबह अपनी पत्नी आरती वह मां भगवती (40 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल पर यहां सरवर खेड़ा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती अपने ससुर को देखने आया था ,यहां केवीआर अस्पताल के सामने हाईवे पर बने पुल से जब वह ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर आ रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी भगवती की ट्रक की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा श्याम सिंह व उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।दुर्घटना के बाद दोषी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया , सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उधर वारदात की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *