काशीपुर । यहां रामलीला मैदान के सभागार में चल रही रेडीमेड कपड़ों की सेल में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, सेल में छोटे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के रेडीमेड कपड़े कम दामों में खरीदने के लिए लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यहां रामलीला सभागार में पिछले तीन दिनों से गारमेंट की नीलामी सेल लगी है ,जिसमें टॉप, फ्रॉक, कुर्ती, जेजिंग, जेंट्स पैंट ,शर्ट ,टी शर्ट और महिलाओं की बनारसी साड़ी सहित विभिन्न रेडीमेड कपड़ों की बिक्री की जा रही है ।सेल के मालिकों का कहना है कि ज्यादा कीमत के कपड़े बहुत कम दामों में बेचे जा रहे हैं ।उनका कहना है कि हाई-फाई जेंट्री के लिए वीआईपी काउंटर भी लगाए गए हैं। महंगे कपड़े कम दामों में खरीदने के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है, देखने में आया है कि सेल में सुबह से लेकर देर शाम तक अच्छी खासी भीड़ रहती है। सेल के मालिकों का दावा है कि कई नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांडेड कपड़े सेल में उपलब्ध हैं, और यह सेल आगामी एक या दो दिन और चलेगी।