काशीपुर। आज यहां एसपी कार्यालय में हुई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा रामलीला मैदान से होकर पटेल नगर होते हुए मोटेश्वर महादेव और बाजपुर रोड पर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ओवर ब्रिज निर्माण के चलते प्रिया मॉल के पास रेलवे फाटक बंद कर बाजपुर रोड यातायात के लिए बंद कर दी गई है ऐसे में शिवरात्रि से पूर्व चलने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने एसपी कार्यालय में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में चले विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी के उपरांत नगर में कावड़ यात्रा के आगमन पर कांवरिए मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग होते हुए एमपी चौक से रामलीला मैदान के अंदर होते हुए पुरानी अनाज मंडी चौराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोणा सागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव जाएंगे । बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। इसके अलावा तय किया गया कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी शिविरों पर लाइट पेयजल तथा सफाई की व्यवस्था शत-प्रतिशत की जाएगी। प्रत्येक शिविर के पास डस्टबिन और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करने को कहा गया है। बैठक में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा,कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्याल ,सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी , सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।