ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण 

काशीपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को यहां खंड विकास कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

मां चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज यहां बाल विकास विभाग की सीनियर सुपरवाइजर अनीता गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक धनंजय सक्सेना ने उपस्थित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व रेखीय विभाग के कर्मचारियों को ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना, जिला पंचायत योजना एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से बताया। राज्य सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पहले दिन हालांकि ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या कम रही। श्री सक्सेना ने बताया कि जन प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को भी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा ।इस अवसर पर ग्रामसभा फिरोजपुर की ग्राम प्रधान नेहा गौतम, बांसखेड़ा के प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद, बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर शुचि शर्मा, शबनम ,जानकी कश्यप, वंदना चौहान के अलावा अंकित, श्यामू अवस्थी पंकज मिश्रा ,सचिन मिश्रा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *