उत्तराखंड के काशीपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकतर आए महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए दिए उचित दिशा निर्देश।
काशीपुर । कोतवाली में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने एक जन संवाद बैठक का आयोजन किया जिसमें लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। इस बैठक में अधिकतर देखने को मिला कि महिलाओं को प्रताड़ित करने का मुद्दा छाया रहा ।जिसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिए और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए ।एक लाइन में उन्होंने यह भी कह दिया कि दरोगा को इतनी पावर है जो उन्हें खुद नहीं है ।तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं करते। डीआईजी की यह सख्ती देखकर शिकायत करने आए पीड़ित लोग बहुत खुश नजर आए उन्हें लगता है कि अब उनकी शिकायत पर कोई ना कोई कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में जसपुर, बाजपुर ,काशीपुर तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए।