पहली बार “खाकी” का ऐसा सेवा भाव देख गदगद नजर आए शिवभक्त कावरिए

काशीपुर । महाशिवरात्रि से पूर्व हरिद्वार से कांवर लेकर आए शिव भक्तों के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कड़ी सुरक्षा इंतजाम के साथ ही आज यहां रामलीला मैदान में पुलिस की ओर से विशाल भंडारे और चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गई, पहली बार “खाकी” के इस सेवा भाव को देखकर आम जनता के साथ ही कावरिए भी गदगद नजर आए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी के निर्देश के बाद काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा और कोतवाल मनोज रतूड़ी ने हरिद्वार से पवित्र जल लाने वाले कांवरियों की सुरक्षा की कमान खुद संभाली है। कांवरियों के आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए शहर के प्रत्येक चौराहे के अलावा गलियों के नुक्कड़ पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है ।आज पूरा शहर भोलेनाथ के नारों से गुंजायमान है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पहली बार यहां रामलीला मैदान में कांवर आस्था को देखते हुए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया है, जिसमें आने जाने वाले शिवभक्त कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा , कोतवाल मनोज रतूड़ी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और दीपक बाली ने पूजा-अर्चना की ।इसके उपरांत भंडारे में भोजन कराया गया। रामलीला मैदान में मेडिकल कैंप भी लगाया गया और विश्राम के लिए भी व्यवस्था की गई ।आज हरिद्वार से कांवर लेकर लौटने वालों वालों की भीड़ से पूरा शहर शिवमय हो गया पुलिस प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था की चौतरफा तारीफ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *