हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने 2 दिन पहलेे चोरी हुये टेंपो को लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाष सेमल्टी ने पुलिस को तहरीर देकर सब्जी मण्डी से उसका टैंपों चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया। चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुये पुलिस टीम ने छानबीन करते हुये अभियुक्त फरमान पुत्र निसार को चोरी की मोपेड (विक्की) के साथ पुरानी पंचायती वैश्य धर्मशाला के गेट के समीप गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त से गहन पूछताछ के उपंरात चोरी की एक अन्य मारुति वैन भी बरामद की तथा 2 दिन पहले सब्जी मंडी से लोडेड टेंपो चोरी की टैंपों की घटना भी स्वीकार की। जिसे लावारिष अवस्था में सलेमपुर चैंक से सुमन नगर जाने वाले रास्ते से बरामद किया है। आरोपी पर अन्य कई मुकदमें ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज हैं। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, .उपनिरीक्षक सुनील रमोला, शमशेर अली, कॉन्स्टेबल नितुल यादव, वीर सिंह, वीरेंद्र चैहान, रोहित मौजूद थे।