हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में इंडियन आर्मी 127 इन्फेंट्री बटालियन के सहयोग से पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक में दूरस्थ गांव कसयाली यम्केश्वर ब्लॉक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा औषधि वितरण कैंप का आयोजन किया गया। निःशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ 127 इन्फेंट्री बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोहित श्रीवास्तव एवं स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यम्केश्वर ब्लॉक के गाँव कसयाली में आयोजित चिकित्सा कैंप में लगभग 1000 लोगों के नेत्रों की जांच संपूर्ण, स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण का कार्य किया गया। यहां यह बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड के पर्वतीय सुदूर गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते हैं, वहीं स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. प्रवीण कुमार रेड्डी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी उत्तराखंड के दूरस्थ गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है जिसके अंतर्गत मेडिकल कैंप और स्थाई मेडिकल क्लिनिक हॉस्पिटल भी स्थापित किए जा रहे हैं।