हरिद्वार। भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरोड़ा के घने बागों के अन्दर एक गाय को अज्ञात गौ-तस्करों ने गोकशी के लिए बांध कर रखा हुआ था। जिसे गौवंश टीम ने सुरक्षित बरामद कर गौषाला पहुँचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को एक गाय को बंधी बनाकर रखने की जानकारी मिली जिसे गोकषी के लिए रखा गया था। गौवंष टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर गौवंष को मुक्त कराकर उसे कब्जे में लेते हुये उसे श्री गोपीनाथ गौशाला ग्राम कालुबंश ग्रांट हरिद्वार में सुरक्षित पहुँचाया। गौवंष टीम द्वारा फरार गौ-तस्करों की सघन खोजबीन की जा रही है। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, शरद सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल प्रवीण सैनी, प्रवीण खत्री, राजेन्द्र शामिल थे।
