भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड का प्रबुद्धजन सम्मेलन सम्पन्न

हरिद्वार। भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड द्वारा ऋषिकुल सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ओबीसी समाज के प्रबुद्धजनों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की तथा मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के० एल० लक्ष्मण ने अपने संबोधन में देश में ओबीसी समाज के लिये चल रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय सहकारिता मंत्री डॉ० बी०एल० वर्मा ने ओबीसी समाज के लिए उत्तराखंड में 27% आरक्षण की मांग की। उन्होंने ओबीसी द्वारा भाजपा को दिए हुए अभूतपूर्व समर्थन का जिक्र करते हुए बताया ओबीसी समाज शुरू से भाजपा का समर्थक रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ओबीसी समाज को मिल रही सुविधाओं से सभी को अवगत कराया एवं शिक्षा में मिल रहे आरक्षण का जिक्र करते हुए बताया कि ओबीसी समाज का हित भाजपा में ही संभव है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उपरांत किया गया तथा कार्यक्रम में हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के समस्त पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष रुड़की अनुज सैनी, सन्दीप सिंहानिया प्रदेश सदस्य, पवनदीप कुमार, लोकेश पाल, आदित्य गिरी, आशीष चैधरी, मांगेराम प्रजापति, सतीश आर्य, रामजीलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र आर्य, मोनिका रोधिया, राकेश रोधिया, बबीता योगाचार्य, राधेश्याम कुशवाहा, अशोक चैहान, विपिन कुमार इत्यादि ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के कार्यकर्ता शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *