हरिद्वार। सरकार द्वारा चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान थाना बहादराबाद में कार से शराब की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोकेश उर्फ छोटू पुत्र रकम सिह निवासी ग्राम नल्हेडा थाना नकूड जिला सहारनपुर वर्तमान निवासी डिफेस कालोनी, रुडकी हुई है। आरोपी के कब्जे बेगमपुर गेट के समीप वाहन संख्या UP16W-0193 (स्वीफ्ट डिजायर) से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। शराब के पुख्ता सुबूत न मिलने पर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पकज कुमार, कांस्टेबल मुकेश नेगी, दिनेश चैहान, प्रेम शामिल रहे।