काशीपुर । आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी विभाग काशीपुर तथा मंडलीय प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने आज अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाते हुए विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर आधा दर्जन चलती हुई शराब भट्टियां पकड़ी और 450 लीटर शराब बरामद की।
आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आज अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत ग्राम खाई खेड़ा, बरखेड़ी और रामपुरा नाले पर छापे मारकर अवैध शराब बनाने की आधा दर्जन या चलती हुई पकड़ी । टीम को देखकर शराब बना रहे लोग तो भाग गए परंतु टीम ने मौके से 450 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके पर मिले 22 हजार लीटर वाहन को नष्ट कर दिया गया। छापा मारने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ,मंडलीय प्रवर्तन दल के आबकारी निरीक्षक श्रीमती साहिबा, उप आबकारी निरीक्षक असीस सिद्धकी ,हरिओम राणा ,महेश लोहनी,कृष्ण चंद्र, संजीव कुमार आदि शामिल थे।