ग्रामीण परिवेश में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की अलख जगा रहा है मारिया कावर्नेंट स्कूल

अलीगंज (मुरादाबाद)। मौजूदा व्यवसायिक युग में एक ओर जहां लोग शिक्षा को भी व्यवसाय बना चुके हैं, वहीं इससे इतर यहां स्थित सेंट मारिया कावनेंट स्कूल ग्रामीण परिवेश में के शांत माहौल में शिक्षा की नई अलख जगा रहा है।
जानकारी के अनुसार यहां अलीगंज और भवानीपुर गांव के बीच आशीष नगर में स्थित सेंट मारिया कावर्नेंट स्कूल एकदम ग्रामीण परिवेश के शांत माहौल में छोटे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित कर होनहार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहा है ।स्कूल के प्रबंध निदेशक भजन सिंह विलियम ने बताया कि वर्ष 2013 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी, वर्तमान में स्कूल में डायरेक्टर विकास विलियम के साथ ही प्रधानाचार्य मिस्टर साइमन और करीब दो दर्जन प्रशिक्षित अध्यापक अध्यापिकाये बच्चों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं । कई हजार वर्ग फुट में बनाए गए इस स्कूल में इस समय करीब 350 बच्चे अध्ययनरत हैं ,स्कूल के ज्यादातर बच्चे प्रत्येक वर्ष 90 से 95% अंकों के साथ उत्तरी में होते हैं श्री विलियम बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में एक ओर जहां बड़े लोग भी अंग्रेजी बोलने में झिझकते हैं वहीं उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल में मिल रही उत्तम शिक्षा की बदौलत आपसी बातचीत भी अंग्रेजी में करते हैं। शिक्षा के अलावा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उन्हें विभिन्न खेलकूद में प्रतियोगिताओं के माध्यम से पारंगत किया जा रहा है ,पिछले दिनों विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूल में अध्ययनरत मोहित पाल, निशांत राज, रिया, अलीशा एलेन ,आयुषी, प्रिया और जूही आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। स्कूल में स्मार्ट क्लास के अलावा साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, चिकित्सा और वाहन की सुविधा भी है। काफी दूर-दूर से बच्चे यहां पढ़ाई के लिए आते हैं ।श्री विलियम ने बताया कि अभी यह स्कूल नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित है, इसे शीघ्र हाईस्कूल तक कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *