काशीपुर । आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देशन में काशीपुर के आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध छेड़े गए व्यापक धरपकड़ अभियान से शराब कारोबारियों के होली पर मोटी कमाई के मंसूबों पर पानी फिर गया है, टीम ने आज भी आधा दर्जन से अधिक शराब भट्टियां तहस-नहस कर डाली।
जानकारी के अनुसार काशीपुर आबकारी विभाग ने पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ा हुआ है , इसी के तहत आज भी आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्राम खाई खेड़ा और बरखेड़ी में छापे मारकर आधा दर्जन शराब भट्टियां चलती हुई पकड़ी जो कि तहस-नहस कर दी गई। मौके पर मिली 120 लीटर शराब जब्त कर 8000 लीटर लाहन नष्ट कर कर मुकदमे दर्ज किए गए। आबकारी विभाग के इस ताबड़तोड़ छापामार अभियान से होली पर मोटी कमाई के सपने देख रहे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है ।छापा मारने वाली टीम में उप आबकारी निरीक्षक असीस सिद्दीकी कृष्णचंद्र ,संजीव कुमार आदि कांस्टेबल शामिल थे।