नगर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में 2 अंतर्राज्जीय चोर

हरिद्वार। धर्मनगरी में होली के पावन त्यौहार से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्जीय वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई हैं।
नगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 1 मार्च को अनिल चैधरी निवासी मुजफ्फरनगर की कार स्विफ्ट डिजायर वीडीआई चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरी के आरोपियों की खोजबीन में जुटी वाहन ट्रैसिंग टीम व रिकवरी टीम ने कड़ी मषक्कत के उपरांत याजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी दल्ली व महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से हरिद्वार, देहरादून व दिल्ली से चोरी की गई स्विफ्ट डिजायर कारें भी बरामद कर ली गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कोतवाली ज्वालापुर में धारा 379 स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करना तथा पुलिस के पीछा करने पर कार को बुलन्दशहर में छोडकर भागना स्वीकार किया है। डिवाइस की सहायता से लॉक सिस्टम को डिटैक्ट कर वाहनों को अनलॉक करते थे। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेष कर जेल भेजा है।
इस दौरान पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक भावना कैंथोला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनन्द मेहरा उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, प्रवीन रावत, सहायक सब इंस्पेक्टर मुकेश राणा, कांस्टेबल हिमांशु पन्त, अर्जुन सिंह, राजेश सिमल्टी तथा निर्मल रांगड, सतीश नौटियाल, हरेन्द्र सिह, जितेन्द्र कुमार, राहुल धानिक शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *