प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ.रतन सिंह ऑडिटोरिम पहुँचकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इण्डिया) के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रतिभाग किया

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर,मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इण्डिया) की 11 सूत्रीय मांग पर श्री धामी ने कहा कि राज्य में पत्रकार-सुरक्षा कानून हेतु गंभीरता से विचार करेंगे और परिक्षण कराते हुये जो भी बेहतर होगा, वह कार्य अवश्य किया जायेगा |
धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को नमन करता हूँ लोकतंत्र के चारों स्तम्भ-न्याय पालिका, कार्य पालिका,विधायिका व प्रेस के मध्यम से जनहित में आपसी समन्वय होना चाहिए और कोई भी पक्ष कमजोर नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पारदर्शी व आम आदमी से जुड़ी होनी चाहिए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहले की पत्रकारिता काफी कठिन होती थी और आज भी पत्रकारिता में बहुत सारी चुनौतियां हैं, उन्होंने कहा कि आज डिजिटल का दौर है, लेकिन ऐसे में भी पत्रकारिता में आज भी एक सुनहरा भविष्य छिपा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार खबरों में अर्थ का अनर्थ हो जाता है,लेकिन पत्रकार आज जिस स्थिति में भी अपनी पत्रकारिता को संचालित कर रहे हैं वह एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की है कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता करें और लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की मर्यादा को बरकरार बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि देश के संविधान की विशेषता है कि निचले स्तर से उठकर एक व्यक्ति देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहा है और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की ख्याति बढ़ा रहा है, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जबकि वे भी सैनिक परिवार से होने के बावजूद प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं, धामी ने कहा कि संभवतः पहली बार आम आदमी का बजट भी आम आदमी की राय से तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के बुद्धीजीवी वर्ग में से है, बजट तैयार करने में पत्रकार बन्धु भी अपनी-अपनी राय अवश्य दें। उन्होंने कहा कि नैनीताल में आयोजित बजट संवाद कार्यक्रम में सुझाव के स्थान पर समस्याएं ज्यादा प्राप्त हुई थीं, जिनके समाधान हेतु सम्बन्धितों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

श्री धामी ने कहा कि सभी की यात्रा सरल, सुगम व सुरक्षित हो, इसके लिए युवा यात्री बजुर्गों को दर्शन करने में प्राथमिकता दें तथा यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु डॉक्टर से परामर्श लें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति स्वस्थ न हों, ये स्वस्थ होने तक यात्रा पर न आये। श्री धामी ने कहा कि पहले दिन केदारनाथ धाम यात्रा पर अपेक्षा से कई अधिक श्रद्धालु यात्रा पर पहुँचने के कारण रात्रि में ही सभी व्यक्तियों के लिए ऐंसी व्यवस्था की गई की किसी भी श्रद्धालु को खुले आसमान के नीचे रहना व सोना न पड़े । श्री धामी ने राज्य में चल रहे विकास कार्यों, समान नागरिक संहित आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता की ओर से सभी देशवासियों से अपील की कि सभी राज्यों में एक समान नागरिक संहिता लागू हो।
कार्यक्रम को प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में पत्रकारिता और राजनीति का चोली-दामन का साथ है दोनों के तालमेल से ही सियासत चलती है, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक बड़ी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए स्वच्छ पत्रकारिता करनी चाहिए उन्होंने कहां कि आज अगर विकास की कहीं भी बात आती है चाहे वह देश हो या किसी प्रदेश की उसमें विकास की मुख्यधारा पर पत्रकारिता का भी एक बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने बजट, सर्विस चार्ज सहित विभिन्न विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी,पीसीआई के सदस्य प्रसन्ना मोहन्ती, प्राफेसर गिरीश रंजन तिवारी, प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश जोशी ने पत्रकारिता के इतिहास, वर्तमान एवं भविष्य, चुनौतियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में कुमाऊॅ की तर्ज पर ही गढ़वाल मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए गढवाल मण्डल कार्यकारिणी में धर्मेन्द चौधरी को गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष तथा निशान्त चौधरी को महासचिव बनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने की।

कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, तिलकराज बेहड़, सुमित ह्रदयेश, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी, एनयूजे के मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रा.अध्यक्ष कैलाश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार,कुमायूं युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार, उपाध्यक्ष भास्कर पोखरियाल,ललित राठौर,उपसचिव महेंद्र पॉपली,पूर्व अध्यक्ष अशोक सागर,सुब्रतो गोस्वामी,प्रकाश अधिकारी,विप्लव,सन्तु कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *