हरिद्वार। होली के पावन पर्व पर हुडदंग मचा तलवार से घायल करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से झगड़े में उपयुक्त तलवार भी बरामद की गयी है।
कनखल थाने से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 8 फरवरी को अकित सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी ने मारपीट व तलवार से घायल करने के आरोप में 8-10 अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने वाले आरोपियों में सोनू सरदार, सत्यम जाट, रोहन राजपूत, पारस, शिवराज जाट, अनमोल चैहान, कुश सिंह निवासी जगजीतपुर व अन्य शामिल थे।
मारपीट की घटना में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गुरुकुल जाने वाली सड़क पर मिलन वाटिका के समीप मुख्य आरोपी सानू उर्फ सरदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस शातिर फरार आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।