हरिद्वार । हरिद्वार जिले में तैनात दो सीओ का स्थानान्तरण हो गया जिन्हें आज एसएसपी अजय सिंह ने कार्य मुक्त किया। विदाई समारोह के उपरांत एसएसपी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस भावुक पल में सिटी और देहात के अनेक पुलिस अधिकारी शामिल हुए तथा धर्मनगरी में व्यतीत लम्हों को स्मरण किया।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीओ पंकज गैरोला तथा सीओ विवेक कुमार का होली के पर्व के पष्चात् स्थानान्तरण हो गया। साधारण विदाई समारोह में एसएसपी अजय सिंह ने स्थानान्तरित हुए दोनो सीओ को नये उत्तरदायित्व संभालने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर बहादुर सिंह चैहान, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल तथा अन्य अधिकारियों ने दोनों सीओ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए अभिलाषा की कि उन्हें भविष्य में भी साथ कार्य करने का अवसर मिले।
विगत 5 फरवरी 2021 से सीओ मंगलौर के पद पर तैनात पंकज गैरोला का स्थानान्तरण जनपद देहरादून में हुआ तथा एसटीएफ में तैनात हुए विवेक कुमार विगत 1 जनवरी 2021 से सीओ रुड़की सर्किल तथा लक्सर सर्किल पद पर कार्यरत थे।