हरिद्वार। जिलाधिकारी ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का रोड चौड़ीकरण की दृष्टि से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों को आदेष दिये कि वे सभी पहलुओं पर विचार करते हुए बिडला पुल से लेकर वाल्मीकि चैक तक रोड चैड़ीकरण की डिजाइन तैयार करना शुरू करें ।
विनय शंकर पांडेय ने बिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित हो रहे पार्कों का भी जायजा लिया तथा बताया कि इनका निर्माण एक सप्ताह में हो जायेगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, हार्टीकल्चर आफिसर एचआरडीए ए.आर. जोशी, ए.ई. एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।