हरिद्वार। उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुये एक व्यक्ति को आत्हत्या करने से बचाया तथा उसे समझा-बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया । जिसकी क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रषंसा हो रही है।
नगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अमरोहा (यूपी) से अपने परिजनों से खफा होकर आत्महत्या करने के प्रयास से हरिद्वार आया है।
आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत व्यक्ति की खोजबीन सरगर्मी से गंगा के घाटों पर शुरू कर दी। खोजबीन करते हुये पुलिस को एक व्यक्ति अमरापुर घाट पर परेषान अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना परिचय राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी बम्बूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा (यूपी) बताया है। उसने बताया कि वह गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था व इससे पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है किंतु तब भी पुलिस ने उसे बचा लिया था। पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल रमेश चैहान एवं भागचंद ने सकुशल बरामद कर समझा-बुझाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । उसके परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।