हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन गिरोह के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के 9 दुपहिया वाहन भी बरामद किये गये हैं।
क्राइम पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 मार्च को फारूख रहीम निवासी सलेमपुर ने बाइक चोरी होने की घटना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुये सरगर्मी से अज्ञात चोरों की छानबीन में जुट गयी। चोरी हुये वाहन की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम ने वाहन को बरामद करने के लिए चैकिंग अभियान चलाकर रेगुलेटर पुल सुमन नगर के समीप से बाइक पर सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों में सौरभ पुत्र पप्पू सिंह निवासी बहादराबाद, विकास पुत्र राधेलाल निवासी सलेमपुर व अब्दुल वहाब उर्फ शोएब पुत्र शमशाद निवासी सलेमपुर हरिद्वार हैं। पुलिस द्वारा वाहन के कागजात मांगने पर चालकों के चेहरे पर घबराहट देकर पुलिस टीम केे सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली तीनों अभियुक्त दुपहिया वाहन चोरी गिरोह के उस्दाज हैं। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी कर छिपाये गये 9 दुपहिया वाहन बरामद किये गए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, रवि चैहान तथा अजय कुमार शामिल रहे।