हरिद्वार। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तर पर टीबी फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने विभिन्न रोगों के निदान के बारे में की गयी कार्यवाही तथा उसकी प्रगति के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन-प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, को-आपरेटिव, कारपोरेट जगत, महन्त रविन्द्रपुरी, शान्तिकुंज, स्वामी अवधेशानन्द फाउण्डेशन, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन आदि द्वारा समय-समय पर क्षय रोग के मरीजों को गोद लेकर भारत को क्षय रोग मुक्त करने हेतु पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोग गरीबी, अशिक्षा का प्रतीक है। इसलिये इसे पूर्ण रूप से नष्ट करने के लिये हम सभी को प्रधानमंत्री के क्षय रोग मुक्त अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2025 तक पूरे भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी.एल शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, डॉ. सी.पी. त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सलेखा सहगल, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित थे।