रेखा आर्या ने जिला कारागार में कैदियों संग मनाया जेल दिवस

हरिद्वार। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रोशनाबाद स्थित जिला कारागार पहुंच कर जेल दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. बाबा भीम राव अंबेडकर व महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान रेखा आर्या ने जिला कारागार में स्थापित विभिन्न यूनिटांे का निरीक्षण किया तथा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिला कारागार में कैदियों से मिलकर जेल के प्रति जो उनकी अवधारणा बनी हुई थी उसे जानने व समझने का मौका मिला। जेल में कैदियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, बागवानी आदि कार्य करते हुए देख उनको प्रसन्नता हुई। उन्होंने कारगर में स्थित चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से उनके हालचाल के बारे में जानकारी ली।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में सभी को चैत्र नवरात्रि ,नवसंवत्सर व रमजान की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप यहाँ जिस भी अपराध के कारण आये और उस अपराध का पश्चाताप कर जिस तरह आप यहाँ कार्य कर रहे यह स्वयं में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि जब भी आप कारागार से मुक्त होकर जाए तब एक बेहतर इंसान बनकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो। इस दौरान रेखा आर्या ने जिला कारागार में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्या, रेल मंत्रालय सदस्य मनोज गौतम, भाजपा जिला महामंत्री आशु चैधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, वैश्य समाज अध्यक्ष विशाल गर्ग, शिवम शर्मा, रमेश सैनी, मुनीश सैनी, डीएसओ मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *