हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के आदेश पर नगर निगम ने धर्मनगरी के अनेक स्थानों से आज अवैध अतिक्रमण को हटाया।
एमएनए दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की टीम प्रातः रोड़ीबेलवाला पहुंची तब पूरे क्षेत्र के अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाते समय कई किलो प्लास्टिक की थैलियां आदि जब्त करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी की गयी। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अवैध अतिक्रमण करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अतिक्रमण हटाने के अभियान में नगर निगम की टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर्स संजय, विकास, सुनील, अर्जुन, श्रीकान्त आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध अतिक्रमण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।