हरिद्वार। पुलिस ने बाइक चोर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल ने बाइक चोरी का खुुलासा किया। उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च को नौशाद अली पुत्र शमशाद ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की घटना का मुदकमा दर्ज करने के उपरांत टीम गठित कर मोटर साइकिल की बरामदगी के लिए मेनुवल एंव डिजीटल पुलिसिंग के जरिये आज दो युवको को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर UK-08-AD-1357 भी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम महकार अली पुत्र तजम्मूल हुसैन व आतिफ पुत्र सलीम निवासी निवासी काजी कॉलोनी मौहल्ला पावधोई ज्वालापुर बताया है। इससे पहले भी कई अपराधिक इतिहास आरोपी महकार पर दर्ज हैं। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, उपनिरीक्षक शमशेर अली, कांस्टेबल कर्म सिंह चैहान, हेमंत पुरोहित, बृजमोहन शामिल रहे।