हरिद्वार। सीबीआई के डीसीपी की फर्जी आईडी दिखाकर सगाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परिजनों को युवक पर शादी से दो दिन पहले शक हुआ था। युवक लोगों को फर्जी आईडी दिखाकर ठगी करता था। युवक के कब्जे से आईपीएस ड्रेस में 2 फोटो तथा डीसीपी की 8 फर्जी आईडी बरामद हुई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश के करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मीडिया सेल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र में विगत 8 दिसम्बर 2022 को रानीपुर झाल निवासी एक युवती के भाई ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि एक युवक ने स्वयं को सीबीआई का डीएसपी बता कर उसकी बहन से सगाई की है। युवक ने स्वयं को सीबीआई डीसीपी बताते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताया है। युवती के परिजनों को शादी के दो दिन पहले युवक पर शक हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के उपरांत छानबीन करते हुये सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी सीबीआई डीसीपी को बेहट सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक की पहचान वसीम आजम पुत्र समीम निवासी ग्राम सधोली कदीम थाना बेहट, सहारनपुर हुई है। छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ आरोपी वसीम आजम ने आईडी व फोटोग्राफ फोटोशॉप से फर्जी तैयार कर उपलब्ध कराये हैं।

