हरिद्वार। वकील से फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने आईएमसी चौक रोशनाबाद से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से घटना में उपयुक्त मोबाइल व तमंचा भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल क्षेत्र में एडवोकेट अभिषेक भारद्वाज ने फिरौती मांगने के प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। अज्ञात काॅलरो ने अधिवक्ता से लाखों रूपये की फिरौती की मांग की थी। समस्त अखबारों की सुर्खियां बनेेेेे इस प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस कप्तान ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये थे। जिन्हें आज पुलिस ने खोजबीन करते हुये आईएमसी चौक रोशनाबाद से 315 बोर तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों में सागर चौहान पुत्र अमरराज निवासी सैनिक कालोनी चाऊमण्डी, गंगनहर व अभय शर्मा पुत्र गंगा शर्मा निवासी शमशान घाट रोड खड़खडी, हरिद्वार हैं। फिरौती के लिए बदमाशों ने किसी दूसरे धारक का मोबाइल इस्तेमाल किया था।
बदमाशों पर तमंचा व कारतूस बरामदगी के आधार सिडकुल थाने में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई शहजाद अली, रघुबीर सिंह, कांस्टेबल मनीष, गजेन्द्र शामिल थे।
आमर्स