हरिद्वार। उत्तराखण्ड से सटे यूपी के बार्डरों पर पुलिस द्वारा समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। आज चैकिंग अभियान में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुयी पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ।
मीडिया सेल द्वारा पुलिस कप्तान से मिली जानकारी के अनुसार रूटिन चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक नवीन चौहान ने ब्रम्हनवाला तिराहे पर खानपुर की तरफ से मोटर साइकिल पर आ रहे दो बदमाशों को रोका उनके गाड़ी न रोकने पर पीछा किये जाने पर बदमाश गन्ने के खेत में घुस गये तथा पुलिस पर फायरिंग करने लगे पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग करते हुये एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लियेे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज पुत्र धीर भोपा मुजफ्फरनगर निवासी बताया है। बदमाश पर मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के 8 मुकदमें में दर्ज हैं। जबकि दूसरा शातिर बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।