काशीपुर।
भूपेन्द्र सिंह
खाद आपूर्ति विभाग में जब से सफेद राशन कार्ड लिए, राशन कार्ड ,अंतोदय राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा कार्ड आदि की कवायद चली है। तब से पीले राशन कार्ड सफेद राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड का अलग अलग सिस्टम हो गया है। जिसके कारण गरीब आदमी बहुत ही परेशान है। आज यहां देखने को मिला की खाद पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में लोगों की भीड़ पर भीड़ लगी हुई थी। जिसके कारण यहां उपस्थित कर्मचारी भी परेशान हो रहे थे। हमारी फोटोग्राफी में आपको सब देखने को मिल रहा होगा की अधिकारीगण और कर्मचारी गण किस तरह से काम कर रहे हैं और जनता उनके सिर पर खड़ी होकर काम करवा रही है क्योंकि जब से यह आदेश हुआ है सफेद राशन कार्ड ना किसी पेंशन धारी को जारी होगा, ना किसी जमीनधारी को जारी होगा और ना किसी मोटरसाइकिल वाले को जारी होगा। ऐसा आदेश उत्तराखंड सरकार ने दिया है कि वह लोग अपने सफेद राशन कार्ड को पीले राशन कार्ड में तवदील कराने की कृपा करे। क्योंकि पीले राशन कार्ड की इंक्वायरी होने पर सरकार ने जुर्माना वसूल करने के आदेश दे चुके दे रखे हैं। जिसके तहत अभी तक जिसने भी राशन लिया है उससे मार्केट रेट के हिसाब से राशन कार्ड मूल्य लिया जाएगा जिसके कारण आज देखने को मिला कि खाद पूर्ति निरीक्षक के यहां जमकर भीड़ लगी हुई है कोई तो अपने कार्ड जमा करने आए हैं और गरीब लोग अपने कार्यों को बदलवाने के लिए है लेकिन अधिकारी कहां तक सुनते हैं क्या जांच होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा अब देखना यह होगा कि जो सरकार ने आदेश दिए हैं अमीरों के सफेद राशन कार्ड बने हुए हैं वह कब तक जमा होते हैं? भूपेंद्र सिंह काशीपुर कर लिया गया राशन वसूली किया जाएगा अपने पीली राशन का उस पर जुर्माना वसूलते हुए उन्हें डबल डेट में राशन दिया जाएगा।