विधानसभा चुनाव 2022:कांग्रेस के चुनावी बजट में घपला! पदाधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल

विधानसभा चुनाव-2022 में करारी हार के सदमें से जूझ रही कांग्रेस में अंदरखाने एक नया घमासान शुरू हो गया। कांग्रेस में बड़ी तेजी से चर्चा है कि चुनाव के लिए बजट में काफी घालमेल किया गया है। चुनाव प्रचार के लिए आए धन को कुछ पदाधिकारियों ने खुद ही रख लिया।

पिछले एक हफ़्ते से राजीव भवन में हर पदाधिकारी की जुबां पर यही चर्चा है। यह बात दीगर है कि अभी कोई खुलकर नहीं बोल रहे हैं। मामला बढ़ने पर एक पदाधिकारी द्वारा 20 लाख से ज्यादा रुपये वापस लौटाने की बात भी सामने आ रही है। निवर्तमान गढ़वाल मंडल प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने भी चर्चाओं की पुष्टि की।

कहा कि कई लोगों ने उनसे इस पर चर्चा की है। सोशल मीडिया पर यह विषय आ चुका है। यह बेहद गंभीर विषय है। हाईकमान को इसका संज्ञान लेते हुए जांच करानी चाहिए। दूसरी तरफ, प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी ने घपले से इंकार किया है। उनका कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *