काशीपुर । जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर आज एक बार फिर काशीपुर के आबकारी निरीक्षक एक्शन में नजर आए उन्होंने अपनी टीम के साथ खाईखेड़ा और दुर्गापुर के जंगलों में अवैध शराब बना रहे लोगों को खूब दौड़ाया और अवैध शराब की आधा दर्जन शराब भट्टियां तहस नहस कर दीं।
आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने आज खाईखेड़ा और दुर्गापुर के जंगलों में एकाएक छापेमारी की और वहां शराब बना रहे लोगों की धरपकड़ की इस दौरान टीम को छह भटियां चलती हुई मिली जो कि तहस-नहस कर दी गई ,हालांकि टीम को दूर से देखने के बाद शराब बना रहे अवैध कारोबारी भागने में कामयाब रहे ।इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर मिले 10 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया, सारी भट्टियां तोड़ दी, यहीं पर आबकारी टीम को 180 लीटर अवैध शराब तैयार बरामद हुई। इस टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के अलावा आबकारी उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी, कॉन्स्टेबल कृष्णचंद, संजीव कुमार आदि लोग शामिल थे।
