रुद्रपुर । प्री मानसून के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में रेखीय विभाग जिनका आपदा के दौरान विशेषकर खोज बचाव कार्यो में योगदान रहता है को सम्मिलित करते हुये 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया।

श्री सुधांशु घोष, उपकरण संचालन विशेषज्ञ DEFENCE EQUIPPERS MANUFACTURER एवं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, ऊधम सिंह नगर की अध्यक्षता में जिला युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में युवा कल्याण विभाग के पी0आर0डी0 जवान, होमगार्ड , नगर निगम की टीम एवं आपदा प्रबन्धन विभाग की टीम आदि को प्रशिक्षण केन्द्र में आपदा के दौरान प्रयुक्त होने वाले कृछ महत्वपूर्ण उपकरणों के प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें फ्लोंटिंग पम्प, आस्का लाइट, वुड कटर इत्यादि के संचालन व उपकरणों से जुडे महत्वपूर्ण कार्यो के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उक्त विभागो से आये प्रशिक्षको द्वारा संचालन कार्यो में रूचि दिखाते हुये उपकरण संचालन एवं विशेषताओं का व्यवहारिक ज्ञान ं प्राप्त किया।
फ्लोटिंग पम्प- यह उपकरण का उपयोग फायर ब्रिगेड द्वारा बाहरी प्राकृतिक जल स्त्रोतो से पानी के साथ फायर ब्रिगेड के फायर टैडरो तथा वाटर टैकरों को भरने के लिये किया जाता हैं। साथ ही इसका उपयोग बाढ़ के कारण जलआधिक्य वाले क्षेत्रों/ जलमग्न क्षेत्रो से जलनिकासी हेतु भी किया जा सकता हैं।
ऑस्का लाईट- यह एक लाईट टावर मोबाइल उपकरण का एक रूप है जिसमें एक या एक से अधिक उच्च तीव्रता विद्युत लैम्प और एक जनरेटर सहित बॉक्स होता है जो रोशनी से जुड़ा होता है जिसमें लैम्प को बिजली देने के लिये जनरेटर सैट लगा होता है आमतौर पर उक्त उपकरण में लैम्प मैटल, हालाईड बल्व के होते है। यह उपकरण (जनरेटर) पेट्रोल व विद्युत दोनो सें संचालित होता है। यह ऐसे क्षेत्रो में प्रयुक्त किया जाता है जहां प्रकाश की उपलब्धता नही हो पाती है मुख्यतः यह लाईट खोज बचाव कार्यो के दौरान अत्यन्त उपयोगी होती हैं।
वुड कटर- यह उपकरण लकड़ी को काटने व आम तौर पर कठोर धातु का होता है जो कम समय मे अधिक से अधिक लकडिया काटने में प्रयुक्त किया जाता हैं मुख्यतः भारी बरसात के दौरान पेडो के गिरने से मार्ग अवरूद्व जिसे हेतु मुख्यतः वूड कटर का प्रयोग करते हुये अवरूद्व मार्गो को कम समय में पुनः आवागमन सुचारू कर दिया जाता हैं। उक्त के अतिरिक्त आपदा के दौरान अन्य उपकरण के महत्वपूर्ण कार्यो के सम्बन्ध में भी चर्चा करते प्रशिक्षण समाप्त किया गया।