काशीपुर । आबकारी आयुक्त के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आज यहां आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों को खूब दौड़ाया, टीम ने कई स्थानों पर छापे मारकर एक दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्टीया पकड़ी तथा 320 लीटर शराब जब्त की।

जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज काशीपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग के विशेष परिवर्तन दल ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु ग्राम बरखेड़ी, खाईखेड़ा, कनकपुर और रामपुरा नाले के करीब छापे मारे ।इस दौरान टीम को अवैध शराब बना रही 12 भट्टियां चलती हुई मिली। टीम को देखकर शराब बना रहे अवैध कारोबारी तो भागने में कामयाब हो गए परंतु टीम ने इन भट्ठियों और को तोड़फोड़ तक तहस-नहस कर दिया । इस दौरान 320 लीटर शराब जब्त की गई तथा करीब 24000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। छापा मारने वाली टीम में काशीपुर के आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ,बाजपुर के आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह कोरंगा, जनपदीय प्रवर्तन दल के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार , तथा कांस्टेबल भुवन चंद चौसाली , विक्रम सिंह रावत, नितिन कुमार, विजेंद्र जीना, कृष्ण कुमार व संजीव कुमार आदि शामिल थे।