द्रोणासागर के टीले पर गुलदार का शव मिलने से काशीपुर में दहशत

आर.पी.उदास

काशीपुर ।  काशीपुर की घनी आबादी के बीच स्थित द्रोणासागर के टीले पर आज एक गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जिस स्थान पर गुलदार का शव मिला है लोग सुबह और शाम भारी संख्या में वहां मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए जाते हैं। गुलदार का शव मिलने के बाद इस क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। मृत गुलदार के शावक की उम्र लगभग 9 माह बताई जा रही है प्रथम दृष्टया में टीले की रेलिंग में फंसने से शावक की मौत होने का अंदाजा लगाया जा रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार नगर की घनी आबादी के बीचो बीच स्थित पर्यटक स्थल गोविषाण टीले पर आज सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे राहगीरों को रेलिंग में गुलदार का नौ माह के शावक का शव फसा दिखाई दिया और देखते ही देखते वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इधर शावक के शव की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कम्प मच गया आनन फानन पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को अपने कब्जे में लेकर रामनगर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वन विभाग की टीम ने लोगों को एहतियात के तौर पर वहां पर ना आने की सलाह दी है क्योंकि वन विभाग को उक्त स्थान में गुलदार व उसके अन्य शावक भी होने की आशंका है। आपको बताते चले कि सुबह तड़के से ही यहां पर मॉर्निंग वॉक पर आने वालों की आवाजाही लगी रहती है ऐसे में वहां पर गुलदार की दस्तक किसी खतरे से खाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *